12वीं पास को हरियाणा सरकार दे रही है दुबई में नौकरी, बिना exam के ही होगा चयन जल्द से जल्द करें आवेदन
हरियाणा कौशल रोजगार निगम की वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन जमा करने की आखरी डेट 20 दिसम्बर 2023 है.
कैंडिडेट यहां बताए गए स्टेप के द्वारा आसानी से आपने आवेदन को आसानी से जमा कर सकते हैं. 40 साल तक के अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
12th पास करने के बाद जो भी छात्र जॉब की तलाश कर रहे हरियाणा के छात्र युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी है हरियाणा सरकार इंटरमीडिएट पास युवाओं को दुबई में नौकरी दे रही है.
दुबई मे जॉब के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2003 से शुरू की गई है.
20 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन किया जा सकते हैं. आप अप्लाई निगम की आधिकारिक वेबसाइट hkrnl. itiharyana.gov.in के जरिए कर सकते हैं.
आपको यह भी जानकारी दे दें कि हरियाणा रोजगार निगम ने सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं
अब आईए जानते हैं की योग्यता,आयु सीमा क्या निर्धारित है और और चयनित युवाओ को मैक्सिमम कितनी सैलरी मिलेगी.
आवेदन की योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12th पास होना यानी 12वीं पास जरूरी है. साथ ही साथ आवेदक की इंग्लिश लैंग्वेज में अच्छी पकड़ होनी चाहिए. कैंडिडेट को अंग्रेजी लैंग्वेज को अच्छी तरीके से बोलना और लिखना आता हो और इसके लिए आवेदक की हाइट 6 फीट होनी चाहिए इससे कम नहीं होना चाहिए.
उम्र कितनी होनी चाहिए
इस पद के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. और काम करने का समय 12 घंटे होगा और अवधि छः दिन की होगी. आप इस भर्ती से रिलेटेड अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- HKRN की आधिकारिक वेबसाइट hkrnl. itiharyana. gov.inपर जाएं.
- होम पेज पर job notification पर जाएं.
- आप संबंधित प्रक्रिया अप्लाई करने के लिए link पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन करें
- चयन प्रक्रिया और सैलरी
notification
इसके लिए चयन इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा.
चयनित अभ्यर्थियों को 2262AED यानी 51,145.19 रुपये प्रति महीने सैलरी मिलेगी.
साथ ही साथ मेडिकल बीमा का लाभ मिलेगा.
चयन 2 वर्ष के संविदा के तहत किया जाएगा और नियुक्ति दुबई में की जाएगी.
Read More: 10th Main Kitne Percentage Chahie pass Hone Ke Liye दसवीं में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?